अज्ञात अध जली लाश का पुलिस ने किया खुलासा…..चरित्र शंका बना महिला के मौत का कारण…..आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़–खबर बेमेतरा जिला के कंडरका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में बीते दिनों एक अज्ञात महिला की अध जली लाश मिली थीं।जिसके संबंध में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दे कि बेमेतरा पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति ही निकला हत्या का आरोपी और चरित्र शंका के कारण ही बना महिला के मौत का कारण।बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया की आरोपी हरियाणा के ( जिंद )का रहने वाला है।आरोपी सतीश उर्फ़ काले और मृत महिला रायपुर के मोहदापारा की रुबीना मुस्लिम थी।इन दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के बाद मृतका ने अपना धर्म बदला और शादी के कुछ साल बाद आरोपी युवक अपने पत्नी पर चरित्र शंका शुरू कर दिया था।

जिसके चलते आए दिन विवाद उत्पन्न हो रहा था! जिसे तंग आकर महिला अपने पति से दूर रहने लगी और एक होटल में काम कर अपना आजीविका चला रही थी।दोनों के दो बच्चे भी थे जो की अपने दादा दादी के साथ रहते है! आरोपी सतीश घटना के दिन अपनी पत्नी को मिलने के लिए बुलाया था और स्कूटी में बैठाकर घुमा रहा था! घूमते घूमते बेमेतरा जिला के ग्राम नेवनारा में कच्चा रास्ता में सुनसान जगह देखकर आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर और पेचकस से बुरी तरह निर्मम हत्या कर दिया जिसके बाद चेहरा छुपाने के लिए महिला के शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया जिससे महिला बुरी तरह जल गई और उसकी मौत हो गई थी महिला के सिर्फ पैर के कुछ हिस्सा दिख रहा था! पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका के शव के दाहिने हाथ में एक चांदी की अंगुठी मिली जिसमें S लिखा हुआ था, दोनो पैर में मोजा पहनी हुई थी, पुलिस ने बहुत प्रयास किया जिसके बाद घटना स्थल के आस-पास सभी सीसीटीवी कैमरों का सघन अवलोकन किया गया एवं आस-पास के सभी सरपंच, सचिव, जन प्रतिनिधिगण, कोटवार के वाॅट्सअप ग्रुप, मीडिया ग्रुप्स, पुलिस विभाग के वाट्सअप ग्रुप्स, प्रिंट मीडिया में घटना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुये लगातार प्रयास किया गया साथ ही पीड़िता की पहंचान बताने वाले व्यक्ति के लिये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा 10,000/रूपये की नगद पुरस्कार की उद्घोषणा जारी की गई। घटना को अंजाम देकर स्कुटी लेकर मौके से फरार हो गया था आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है! आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा इस प्रकार पारिवारिक विवाद व पत्नि पर चरित्र शंका के कारण हत्या कारित किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जावेगा।वही पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button