निजात अभियान–अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर खटिक मोहल्ला टिकरापारा मे रेड कार्रवाई कर आरोपी पुन्टी उर्फ करन खटिक पिता बुट्टन खटिक उम्र 20 वर्ष निवासी डी.पी.कालेज के पास खटिक मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली को 37 पाव (06.660 लीटर) अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड के कीमती 6030 रूपये के साथ पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विशेष योगदानः- निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्र.आर. विजय कुमार शर्मा, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, तदबीर सिंह, म.आर. पुष्पा खरे, सुरूज बाई