
शराब दुकान में सेंधमारी कर चोरी के मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता एक आरोपी चोर गिरफ्तार दूसरा चोर फरार…. सीसीटीवी में कैद हुई घटना…..
बिलासपुर–चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।जबकि इस घटना में शामिल उसका एक साथी अब भी फरार है। सरकारी शराब दुकान में हुई चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोर चोरी करते नजर आ रहे है । पुलिस जांच में सीसीटीवी से पुलिस को अहम सुराग मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है ।
जानकारी के अनुसार नारियल कोठी दयालबंद स्थित शराब दुकान के सुपरवाइजर मिनेश कुमार दिनकर ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का रोशनदान टूटा हुआ है। शंका होने पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो सामने आया कि रात के समय एक युवक रोशनदान तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले से नगदी सहित शराब की बोतलें लेकर फरार हो गया। चोरी गई रकम लगभग 68,780 रुपये नगद और 7,220 रुपये कीमत की शराब बताई गई।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी की। इस दौरान मधुबन मरघट के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन यादव बताया और अपने साथी शिवा वर्मा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव से चोरी की रकम में से 15,410 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी ने बताया कि शेष रकम और शराब की बोतलें उसने खर्च कर दी हैं। फिलहाल पुलिस ने अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरा आरोपी शिवा वर्मा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है पुलिस का का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।