थाना सरकंडा और फ्यूजन स्केटिंग क्लब द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क स्केटिंग शिविर जारी…. दस दिनों में बच्चों में दिखा उत्साह….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के थाना सरकंडा और फ्यूजन स्केटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक माह का निःशुल्क स्केटिंग शिविर बीते 29 अप्रैल को साइंस कॉलेज मैदान, सरकंडा में आरंभ हुआ था।

यह शिविर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे ‘चेतना’ कार्यक्रम के अंतर्गत “आओ संवारे कल अपना” अभियान का हिस्सा है। आज इस शिविर को शुरू हुए दस दिन पूरे हो चुके हैं और बच्चों में इस पहल को लेकर उत्साह साफ देखने को मिल रहा है।

इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने किया था। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को नशामुक्ति, साइबर फ्रॉड, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और अवैध नशे की सूचना हेतु टोल फ्री नंबर 1933 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी निलेश पांडे, फ्यूजन स्केटिंग क्लब की प्रेसिडेंट सीमा पांडे, जिला स्केटिंग क्लब के प्रेसिडेंट निलेश मांधेवर और प्रशिक्षक शिरीन की विशेष उपस्थिति रही। शिविर का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।

थाना प्रभारी निलेश पांडे ने अपील की है कि अधिक से अधिक अभिभावक इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को इसमें भाग लेने भेजें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह शिविर पूरी तरह नि:शुल्क है और 30 मई 2025 तक संचालित किया जाएगा। यह पहल न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि समाज में नशे और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रभावी माध्यम बन रही है।

Related Articles

Back to top button