थाना सीपत पुलिस ने चलाया यातायात अभियान,तीन दिन में दो सौ अधिक चलानी कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता के तहत जानबो त बचबो स्लोगन के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में इसकी शुरुवात कर ग्रामीण आम जन मानस को इसके लिए जागरूक कर यातायात के नियम बताए जा रहे है।और वही जो नियम का उल्लघंन कर बेतरतीब वाहन चलाते हुए पाए जा रहे है।उन पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है।इसी कर्म में थाना सीपत पुलिस ने 2 जून से आज देर रात तक इस यातायात अभियान के तहत दो सौ से अधिक चलानी कार्रवाई करते हुए।एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।थाना सीपत की यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई_(1) दिनांक 02-06-2022 को कुल 70 चालान, कुल रकम ₹30400/-
(2) दिनांक 03-06-2022 को कुल चालान 63, कुल रकम ₹28200/-
(3)दिनांक 04-06-2022 को कुल चालान 82, कुल रकम ₹45200/-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु यातायात के नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया गया है। निर्देशानुसार थाना सीपत क्षेत्र के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने हेतु ग्रामीण जागरूकता अभियान *जानबो त बचबो* के तहत ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। तथा यातायात के नियमों से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें चित्र के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है कि वे यातायात के नियमों जैसे हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन ना चलाएं, तीन सवारी मोटरसाइकिल पर ना बैठे, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें इत्यादि का पालन करें और सुरक्षित यात्रा कर अपने घर तक पहुंच सके।बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिया गया की यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। महोदय के निर्देशानुसार थाना सीपत क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 03 दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमें दिनांक 02-06-2022 को 70 चालान, दिनांक03-06-2022 को 63 चालान एवं दिनांक 04-06-2022 को 82 चालान काटे गए।
बिलासपुर पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है की यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने का उद्देश्य आर्थिक दंड देना नहीं है बल्कि उन्हें जागरूक करना है ताकि वे यातायात के नियमों का पालन करें जिससे कि सभी सुरक्षित यात्रा कर सकें और सड़क दुर्घटना के कारण किसी की मृत्यु ना हो और ना ही किसी प्रकार की गंभीर चोट लगे।अतः नागरिकों से बिलासपुर पुलिस की अपील है कि यातायात के नियमों का पालन करें और पुलिस को यातायात व्यवस्थित रखने में मदद करे।