एक करोड़ से अधिक रकम का गांजा और एक आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने सफलता पाई

बिलासपुर- कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिखकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी से पुलिस ने खंडहर नुमा मकान से लगभग एक करोड़ का गांजा जप्त किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की बिलासपुर से स्विफ्ट कार जिसमें स्काई हॉस्पिटल लिखा था उसमें गांजा की तस्करी की जा रही है ।

वहीं देर रात को देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को जब रोका गया तब वाहन ने बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू 41 वर्ष को गिरफ्तार किया और उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तब आज सुबह तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मे मकान जिसे 2 वर्ष पहले लिया था उस मकान में लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ था ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर लिया है आरोपी स्विफ्ट कार में घूमता था और कार में स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा लेकर घूमता था और उसी में गांजे की तस्करी करता था पुलिस ने बताया कि मोपका के इसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ है

पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने बधाई दी है आरोपी को कल अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद देवरी खमरिया के पास से ही उठा दिया था।

और जब उसे कड़ाई के साथ पूछताछ की तब उसने खंडहर नुमा खुद के मकान के पास ले गया जहां लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ था पुलिस लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई कर रही है तखतपुर एसडीओपी रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और यह गांजा कहां से लाता था और कहां खपाता था इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button