श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया के लिए चार महिला सहित बारह लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में…..देखिए घटना का वीडियो

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई जहां पर शहर से लगे हुए कोनी थाना क्षेत्र की एक घटना ने मंगलवार की शाम क्षेत्र में सनसनी फैला दी।जब ग्राम निरतु के श्मशान घाट में कथित रूप से तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त 12 लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई
घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट के पास पीपल के पेड़ के नीचे कुछ अनजान लोगों को अजीबोगरीब क्रियाएं करते देखा। ग्रामीणों ने बताया कि वहां नींबू, मिर्च, सिंदूर, काले कपड़े और सब्बल जैसी तंत्र-सामग्री मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग ऑटो में सवार होकर आए थे और स्थानीय निवासी नहीं हैं — प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वे छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले हैं।



चार महिलाएं व आठ पुरुष हिरासत में, लड़की को बलि देने की आशंका
सूत्रों के अनुसार, तंत्र विद्या करते हुए पकड़े गए 12 लोगों में चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनके साथ एक युवती भी थी, जो बेहोशी की हालत में पाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि युवती को किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत ‘बलि’ देने की तैयारी चल रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति चाकू पीपल की पेड़ में सफाई या किसी चीज को निकलते नजर आ रहा है।



पुलिस ने बरामद की तंत्र-सामग्री, जांच जारी
कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया और घटनास्थल से तंत्र-सामग्री जब्त की। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है।कोनी पुलिस थाना प्रभारी का कहना कि यह क्रिया वैदिक क्रिया से संबंधित थी।यह कोई अंधविश्वास के चलते नहीं की जा रही थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी नहीं है।ग्रामीणों को गलत सूचना मिल गई थी।जिसके कारण यह स्थिति बनी।


छतौना चकरभाठा निवासी ठाकुर परिवार की बेटी के वैदिक क्रिया और पूजा पाठ के माध्यम से  परिवार सहित आए थे।इसके लिए इनके कुल के पुजारी उत्तरप्रदेश से आए हुए।जो इस वैदिक क्रिया अनुष्ठान कर रहे थे।



फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।उत्तरप्रदेश से आए पुजारियों के नाम पते नोट कर जांच की जा रही है।
ग्रामीणों की जागरूकता ने रोकी संभावित अनहोनी।
ग्राम निरतु के निवासियों की सूझबूझ और सतर्कता की सराहना की जा रही है, जिनकी सक्रियता से संभवतः एक बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button