
दिनदहाड़े बाइक चोरी…घटना सीसीटीवी में कैद…..पुलिस जुटी जांच में..
बिलासपुर –शहर में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े एक बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक बाइक मिस्त्री दुकान से समान लेने गया था, इसी दौरान कुछ ही मिनटों में उसकी स्प्लेंडर बाइक (CG-10-E-0356) चोरी हो गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर एक युवक बाइक को आराम से ले जाते हुए दिखाई दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।