नकली पिस्तौल दिखाकर लूट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
नकली पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को आंजम देने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली।पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली पिस्तौल एवम लूट की कई नगदी रकम जप्त की।थाने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 11 बजे दो व्यक्ति गुम्बर पेट्रोल पंप रायपुर बिलासपुर मेन रोड तिफरा में मोटर
सायकल में सवार होकर पेट्रोल डलाने पहुंचे तथा 200/ रू का बिल बनाने की बात कहने लगे उसी समय मोटर सायकल में सवार पीछे बैठा व्यक्ति पिस्टल निकाल कर रात्रि डियूटी में तैनात सूरज भान केंवट पर तान दिया और गल्ले में रखा 4000/रू नगदी रकम लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिससे सूरज भान द्वारा अपने अन्य साथियों को चिल्ला कर आवाज देने पर मोटर सायकल सवार दुसरा व्यक्ति फरार हो गया।
पिस्टल रखे व्यक्ति को पेट्रोल पंप के कर्मचारी सूरज भान केंवट और उसके साथियों ने ही पकडकर गुम्बर चौक पर तैनात पुलिस को सौंप दिया।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राम नारायण पाण्डेय उम्र 24 साल का बताया।वहीं पुलिस ने सूरज भान केंवट की शिकायत पर दूसरे आरोपी के पता सजी कर सूचना मिलने पर आरोपी सोनू यादव उर्फ ईश्वर यादव पिता रघुनंदन यादव उम्र 18 साल को उसके ससुराल महाराणा प्रतान नगर से दबिश देकर दर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी रकम 4000/रू, नकली पिस्टल व एक हीरो सीडी एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जप्त किया।