पुलिस का रातभर का ऑपरेशन: ‘मिनी बस्ती’ में दबिश से मचा हड़कंप, 9 अपराधी दबोचे

बिलासपुर– शहर की कुख्यात और अपराध-संवेदनशील मानी जाने वाली मिनी बस्ती में मंगलवार की रात बिलासपुर पुलिस ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि बदमाशों की नींद उड़ गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रात 12 बजे के बाद शुरू हुआ ये ऑपरेशन सुबह तक चला और इलाके को चारों ओर से घेरकर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने पहले से चिन्हित संदिग्ध ठिकानों पर एक-एक कर छापा मारा और नशा कारोबार से जुड़े आरोपियों को घेरना शुरू किया। कई घरों में तलाशी के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे। एक आरोपी के घर से अवैध शराब जब्त हुई, जबकि तीन बदमाशों के पास से चाकू और चापड़ जैसे हथियार बरामद हुए।

जिन लोगों को पकड़ा गया, वे सभी पुराने अपराधी निकले। डकैती, चाकूबाजी और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहे ये आरोपी इलाके में नशे और दहशत का माहौल बनाए हुए थे। पुलिस ने कुल 9 आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया है और सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इस छापेमारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आधी रात को पुलिस की भारी तैनाती और हर गली-मोहल्ले में तलाशी से अपराधियों की सांसें थमी रह गईं।

बिलासपुर पुलिस की ये कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए खुली चेतावनी है, बल्कि शहरवासियों के लिए राहत का संकेत भी। अधिकारियों का साफ कहना है – अपराध के अड्डों पर अब सीधी चोट की जाएगी, और ये मुहिम रुकने वाली नहीं है।

Related Articles

Back to top button