घर वापसी कार्यक्रम को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बड़ा बयान….पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दी चुनौती…



छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहा पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्म परिवर्तन को लेकर अब आक्रामक नजर आ रहे है।और घर वापसी के कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी नेता कवासी लखमा को मिला बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है।छत्तीसगढ़ में बाबा बागेश्वर पहुंचे हैं जहां दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप ने दी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को दी चुनौती।प्रबल जूदेव ने कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कहा की बाबा बागेश्वर सनातन धर्म के फायर ब्रांड एंबेसडर है …तुम्हारे जैसे पेय पदार्थ के एंबेसडर नही है..जरा सी आत्म सम्मान बचा हो तो राजनीति से इस्तीफा दे दो।

प्रबल सिंह जूदेव ने कहा की लखमा हमारे पार्टी से ज़रा दूर रहो तो गठरी और ठठरी दोनो बांध देती है।कवासी लखमा को घर वापसी के कार्यक्रम में बुलाया और कहा कि आकर देख लो की किस तरीके से धर्म परिवर्तन किए हुए लोगों को घर वापसी कराई जा रही है।कल 27 जनवरी को बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में प्रबल सिंह जूदेव 1000 लोगों की घर वापसी करवाएंगे ..जो धर्म परिवर्तन कर चुके थे।

Related Articles

Back to top button