
कुष्ठ बस्ती की बहनों से राखी बंधवाकर प्रभात ने मनाया राखी त्यौहार
बिलासपुर –रक्षा बंधन मतलब भाई बहन की रक्षा करेगा। रक्षा बंधन त्यौहार भाई बहन का होता है सभी बहन अपने भाई को खुशी खुशी राखी बांधते हैं राखी आते ही बहन राखी की तैयारी को लेकर कुछ दिन पहले से ही तैयारी करते हैं लेकिन शहर में ऐसा भी तबका है।जो जरुरमंद और बेघर रहते हैं।
उनके साथ राखी कौन मनायेगा लेकिन बिलासपुर के समाजिक कार्यकर्ता ध्यान में रखते हुए। रक्षाबंधन के दिन छोटी बच्ची पायल के हाथों से ब्रह्मा विहार कोढ़ी बस्ती में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। छोटी बच्ची पायल ने सब को भाई मानकर राखी बांधकर राखी का बंधाई दिया राखी बांधकर मुंह मीठा किया ताकि जरुररत मंद भी अच्छे से त्यौहार मना पाये।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार और आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे