प्रहार–अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर–नशे के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी के पास से मादक गांजा बरामद कर जप्त किया गया।सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में रोशन अली नाम का एक व्यक्ति मेट्रिक चौक फदहाखार के पास अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैै।इस सूचना पर सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल मे पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम गांजा कीमती 2500 रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम करते धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। जहां आरोपी रोशन अली पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग. को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि रमेश, आरक्षक रवि शंकर शर्मा, विवेकानंद सिंह, वेद प्रकाश साहू की अहम भूमिका रही।