प्रहार–राह चलती महिला से मोबाइल लूट करने दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर–लूट के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपियों के पास लूट का फोन भी बरामद कर जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थिया अपने काम से घर वापस जा रही थी रात्रि लगभग 09.18 बजे बालाजी निवास पचरी घाट के पास पहुंची थी कि अपने मोबाईल फोन विवो कंपनी से बात करते चल रही तभी पीछे से एक मोटर सायकल सवार दो व्यक्ति आकर मोबाईल फोन को झप्पटा मारकर लेकर भाग गए। रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 600 / 24 धारा 304, 3 ( 5 ) बीएनएस दिनांक 12.12.24 को कायम कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपियों को चिंगराज पारा सरकंडा से 01. – नंद लाल साहू उर्फ नंदू पिता हेम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव नगर चिंगराजपारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ. ग. 02 – रोमित यादव पिता पंचू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया है , छीना हुआ मोबाइल जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। –

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, के मार्गदर्शन में उनि शीतला त्रिपाठी, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्रआर कृष्णा पाण्डेय, हमराह स्टॉफ, गोकूल जांगडे, नुरूल कादीर, लगन खाण्डेकर, टंकेश साहू, मआर प्रेम कुमारी के विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button