ट्रांसफार्मर बनाने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत….

बिलासपुर–मस्तूरी थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया।जहां पर बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक को करंट लग और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कर्रा के वार्ड क्रमांक 17 बंजरपारा मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते बीते कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी। ग्रामीणों ने ग्राम लिमतरा, पहरीपारा निवासी 32 वर्षीय उमेश कुमार कुर्मी को बिजली सुधारने के लिए बुलाया। उमेश रविवार शाम करीब 4 बजे ट्रांसफार्मर में चढ़कर डियो चढ़ा रहा था, तभी अचानक उसका हाथ 11 केवी लाइन से टच हो गया और वह करंट की चपेट में आ गया।करंट लगने से उमेश गंभीर रूप से झुलस गया और ट्रांसफार्मर से नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल बिलासपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button