
फिल्म स्टार संजय दत्त के जन्म दिवस की तैयारी जोरो पर…… मध्यनगरी में होगा भव्य कार्यक्रम……
बिलासपुर–फिल्म जगत के जाने माने कलाकार संजय दत्त उर्फ संजू बाबा का आने वाली 29 जुलाई को उनके जन्म दिवस को लेकर शहर में तैयारी की जा रही है। इनके इस जन्मदिन को 36 सालों से एक पर्व की तरह मध्य नगरी चौक पर बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले चुट्टू अवस्थी अपने दोस्तों के साथ इसे और यादगार बनाने के लिए इनके जन्म दिवस के एक सफ्ताह से तैयारी में जुट गए।इनके इस आयोजन में फिल्म कलाकार संजू बाबा का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।चुट्टू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि संजू बाबा का जन्म दिवस 29 जुलाई की शाम को छै बजे से मध्यनगरी में मनाया जायेगा।जहां पर फिल्म स्टार संजू बाबा के बड़े बड़े कट आऊट और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।विशेष साज सज्जा के साथ जमकर आतिशबाजी और फिर केक काटा जायेगा।इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।