ग्राम घुटकू के मां महामाया मंदिर में नवरात्री पर्व की तैयारियां जोरो पर

बिलासपुर-बिलासपुर जिला के तखतपुर विकाखंड के अंतर्गत स्थित धर्म नगरी घुटकू के मां महामाया मंदिर में बासंती चैत्र नवरात्र पर्व के लिये इस बार विशेष तैयारियां की जा रहीं है। ज्योति कलश कक्षों की साफ सफाई मंगलवार से शुरू हो गई है।

कोरोना से राहत मिलने के फलस्वरूप इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये जाने की संभावना है। मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार देवांगन (डा. राजा) के निर्देशन में मनोकामना ज्योत जलवाने वाले श्रद्धालुओं के लिये रसीद बुक 12 समिति के सदस्यों को उपलब्ध करा दी गई है। इस नवरात्रि पर्व पर 651 रूपये तेल ज्योति , 1551 रूपये घृत ज्योति कलश ,401 रूपये पंचमी ज्योति कलश एवं 351 रूपये सप्तमी ज्योति कलश की राशि रखी गई है। संरक्षक सदस्य कृष्णा सोनी ने बताया कि 02 अप्रेल से 10 अप्रेल तक चलने वाले नवरात्र के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैयारियां भी की जा रहीं है।

नवरात्र पर्व पर अन्य धार्मिक अनुष्ठान मां महामाया मंदिर घुटकू के मुख्य पुजारी पण्डित श्री अंकित गौरहा के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। नवरात्रि के प्रथम दिवस में घट स्थापना , जवारा बुवाई , ज्याति प्रज्जवलित एवं ध्वजारोहन होगा , पंचमी तिथि को माता श्रृंगार , सप्तमी तिथि को सप्तमी दर्शन जगराता एवं श्री फल भेंट , अष्टमी तिथि को कुवारी भोजन ,हवन एवं प्रसाद वितरण होगा । तथा नवरात्र के अंतिम दिवस को जवारा शोभा यात्रा एवं ग्राम भ्रमण सहित विसर्जन होगा।
मंदिर प्रांगण में रमेश ने कराया अतिरिक्त भवन निर्माण
पुर्व अवधि में हुये मंदिर समिति की बैठकों में रमेश कुमार सांते (टांडिया भाई) द्वारा मंदिर प्रांगण घुटकू में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य करवाने हेतु वाक्य दान किया गया है जिसके अनुक्रम में रमेश कुमार सांते द्वारा अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य कराया गया उक्त कार्य पूर्णता की ओर है। जिसका उद्घाटन इस नवरात्रि पर्व में किया जाना है। उक्त पुनित कार्य करने के लिये समिति के अध्यक्ष विजय कुमार देवांगन ने रमेश कुमार सांते (टांडिया भाई) का आभार प्रकट किये है।

Related Articles

Back to top button