आधारशिला सैनिक स्कूल बिलासपुर का गौरव -अटल श्रीवास्तव……वारियर केरियर फेस्ट का हुआ भव्य शुभारंभ-ऋतु वर्मा ने बांधा शमा…..

बिलासपुर–आधारशिला विद्यामंदिर ने उत्कृष्ट शिक्षा के साथ ही साथ अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। एवीएम के नाम से लोकप्रिय इस विद्यालय ने, अपने शिक्षा के स्तर को निरंतर उत्कृष्ट करते हुए, छात्र-छात्राओं को केरियर के नये-नये विकल्प सिखाने में सदैव तत्परता दिखाई है। इसी क्रम में इस सत्र से एवीएम सैनिक स्कूल की शुरूआत की गई है जिसमें क्लास 6 व अन्य ऊँची कक्षाओं के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है।

ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का सेना में कैरियर बनाने के लिए उत्सुक है उनके लिये यह एक अनूठा अवसर है। ऐसे बच्चो के लिए वीरता साहस जैसे गुणों का विकास कर सेना के विभिन्न पदो में कैरियर बनाने की सुनहरा वसर है। आधारशिला विद्यामंदिर सैनिक स्कूल द्वारा वारियर केरियर फेस्ट का आयोजन किया गया है. दीप प्रज्वलन रितु वर्मा,अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, नीतू अटल श्रीवास्तव, रश्मी अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एवम् अन्य अतिथि द्वार किया गया।
इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा जैसे, जानी मानी पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा द्वारा “पंडवानी 10 मई को रात्रि 7.00 से 8.30 बजे तक, सत्यम भारती द्वारा फील द रिदम 11 मई को रात्रि 7 बजे से 8.30 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी के साथ ग्रूपडांस काम्पीटीशन एज ग्रूप ए-11 से 15 वर्ष व ग्रूप बी 15-18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिये होगा फेंसी ड्रेस काम्पीटीशन ग्रूप ए 3 से 6 वर्ष ग्रूप बी 6 से 12 वर्ष के बच्चो के लिये तथा ड्राइंग काम्पीटीशन ग्रूप ए 5 से 10 वर्ष व ग्रूप बी मे 11 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक अभिभावक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button