
जिला पंचायत अध्यक्षा ने सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
यामिनी चन्द्राकर की रिपोर्ट
गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत धवलपुर में रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने 7 लाख 50 हजार रुपये के लागत से झेरिया गाड़ा समाज भवन का भूमिपूजन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे समाज के लोगो ने इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया समाज के लोगो ने कहा कि गांव में सामुदायिक भवन की मांग लम्बे समय से कि जा रही थी जो आज जिला पंचायत अध्यक्ष के पहल से संभव हुआ गांव में बनने वाले सामुदायिक भवन का लाभ क्षेत्र के लगभग सात हजार लोगों को होगा।समाज के लोगो ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर का आभार माना है।
इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता जनक ध्रुव,जिला पंचायत गरियाबंद के निर्माण सभापति लोकेश्वरी नेताम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत,धवलपुर सरपंच नारद ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर, हबीब मेमन उपस्थित थे।