
एक सौ तीस से ज्यादा अमृत भारत रेलवे स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुवल लोकार्पण…..
बिलासपुर– 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 130 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन (SECR) के 9 स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। उनमें छत्तीसगढ़ के भिलाई, उरकुरा, डोंगरगढ़, अंबिकापुर और भानुप्रतापपुर प्रमुख हैं। इन स्टेशनों को डिजिटल डिस्प्ले, आधुनिक प्रतीक्षालय, लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाओं से लैस किया गया है।
रायपुर स्थित उरकुरा स्टेशन विशेष आकर्षण का केंद्र है, जिसे श्रमिक जीवन और बस्तर की लोककला पर आधारित थीम से सजाया गया है। यहां दीवारों पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखती है, साथ ही यात्री सुविधाएं जैसे साफ-सुथरे टॉयलेट्स, स्मार्ट टिकट काउंटर और बेहतर पार्किंग व्यवस्था भी विकसित की गई है।
वीओ)महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन में 49 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना है, जिनमें से 9 का कार्य पूर्ण हो चुका है। पूरे SECR ज़ोन में यह कार्य करीब 1,680 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। अंबिकापुर में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी भी रहेगी।बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट मॉडल के तहत प्रमुख विकास कार्य चल रहे हैं। स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, ऊर्जा दक्ष सुविधाएं और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे नवाचार यात्रियों को नई तकनीक और सुविधा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। यह पहल न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी बल्कि स्थानीय रोजगार और पर्यटन को भी नई दिशा देगी।