स्वच्छता-पखवाड़ा के दौरान विजेताओ को पुरस्कार वितरण

भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत “स्वच्छता ही सेवा” पखवाडा का आयोजन किया गया था । इस स्वच्छता-पखवाडा दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस थीम में स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा शामिल थे । स्वच्छता-पखवाडा के दौरान इस आयोजन के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर तथा विभिन्न वर्कशॉप में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया था । विभिन्न स्तरों पर तीनों रेल मंडलो के सभी सेक्शनों पर अनेक कार्यक्रमों के साथ सेमिनार आदि भी आयोजित कर जागरूकता फैलाई गयी । रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम उदघोषणा सीसीटीवी पर विज्ञापन के माध्यम से भी यात्रियो से स्वच्छता अपनाने एवं उनसे भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिक्षेत्र में वाल पेन्टिंग, निबंध, वाक्, प्रतियोगिता जैसे अलग अलग प्रकार से जागरूकता के लिए जागरूकता पोस्टर लगाकर और नारे से एवं नुक्कड़ नाटक आदि से भी जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस पखवाड़ा के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्व्छ्ता कमेटी के द्रारा सभी कार्यालयो का भी निरीक्षण किया गया तथा उने रैकिंग देकर प्रतिवेदन भी दिया गया ताकि कार्यालयो में स्वच्छता निरंतर बनाई रखी जा सके । इस कमिटी के द्वारा स्व्छ्ता कार्यालयो मे बीच रनिंग शील्ड भी दिया जा रहा । जिसमे प्रथम स्थान सामान्य प्रशासन, दूसरे स्थान वाणिज्य एवं सरक्षा विभाग, तीसरा स्थान इंजीनिरिंग एवं परिचालन विभाग ने प्राप्त किया । स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे श्री आर. के. सिंग, उप निरीक्षक / मुख्यालय ने प्रथम स्थान एवं “वाक” प्रतियोगिता में मोहम्मद इमरान प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन विभागो को रनिंग शील्ड 21 अक्टूबर को महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्रारा सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन शैली में शामिल करने की आवश्यकता बताई । उन्होने कहा की स्वच्छ तन मे स्वच्छ मन का वास होता है और स्वच्छ मन से किसी कार्य को बेहतरीन ढंग से किया जा सकता है । कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वच्छता की अवश्यकता और भी बढ़ गयी है । इस कार्यक्रम मे अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी शामिल थे ।
अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही कार्य स्थल की स्वच्छता के महत्व पर बल दिया ।

Related Articles

Back to top button