जुआ एक्ट की कार्यवाही 04 आरोपी गिरफ़्तार

संजय साहा की रिपोर्ट

कांकेर-ताश की बावन परियों में पैसे का दाव लगते हुए जुआ खेल रहे चार लोगों को नगद रकम और ताश की पत्ती सहित सभी को हिरासत में लिया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 04 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से कुल 10120 रूपया नकदी व ताश पत्ती जप्त किया गया। ।मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना पखांजूर पुलिस को दिनांक 16/07/21 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कापसी हाई स्कुल के पीछे फुटबाल मैदान के पास कुछ लोग रूपये पैसों का दावं लगाकर ताश के पत्ते से का जुआ खेल रहे है उक्त सूचना की तस्दीक थाना पखांजूर पुलिस द्वारा किया गया पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेड की कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (1) पंकज मण्डल पिता दिनबंधु मण्डल उम्र 41 वर्ष, (2) विकास सरकार पिता स्व. जादव सरकार उम्र 50 वर्ष, (3) विश्वजीत सरकार पिता निरंजन सरकार उम्र 43 वर्ष, (4) जयदेव मृधा पिता स्व. मुकुंद मृधा उम्र 44 वर्ष सभी निवासी कापसी बाजार थाना पखांजूर को ताश के पत्ते से रूपय पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पाया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 10120 रूपया नकदी व ताश पत्ती जप्त किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button