तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ का विशाल धरना प्रदर्शन,वेतन विसंगति समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध

छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के लोगों द्वारा प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है वेतन विसंगतियों समिति 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज नेहरू चौक के पास सैकड़ों की संख्या में तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया कोरोना काल के दौरान निरंतर तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया। शासन द्वारा कोरोना काल में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन नीति देने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक कर्मचारियों को राशि नहीं मिल पाई है। छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन समेत 28 मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के सम्मिलित प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकार पर जमकर हमला बोला।छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग लिपिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए बताया की प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा कोरोना काल काम करने के बावजूद वेतन विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button