व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 की हो चुकी परीक्षा से लोकसेवा आयोग ने हटाये कई प्रश्न,छात्रों ने पीएससी पर लगाया गंभीर आरोप

परीक्षा में आये 100 प्रश्नों में से लोक सेवा आयोग द्वारा 9 प्रश्न हटाया गया।पीएससी द्वारा प्रश्न हटाये जाने से प्री की परीक्षा देने वाले छात्रों में आक्रोश।Rti लगाने की तैयारी में छात्र।
प्री का रिजल्ट बिगड़ने पर हाई कोर्ट जाने की तैयारी में छात्र,पीएससी पर छात्रों द्वारा लगाया जा रहा बड़ा आरोप।कुछ लोगों का प्री में चयन करवाने के लिए पीएससी द्वारा खेला जा रहा खेल।लगभग ढाई हजार छात्रों ने 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के लिए परीक्षा दिया था।छत्तीसगढ़ में व्यवहार न्यायधीश के लिए 32 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।प्रदेश भर से परीक्षा देने वाले लगभग ढाई हजार छात्रों में से 300 से साढ़े 3 सौ छात्रों का प्रारंभिक परीक्षा में चयन किया जाना था।

Related Articles

Back to top button