पंजाब के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पहुंचें बिलासपुर, सदस्यता अभियान में तेजी लाने और कार्यकर्ताओं को किया चार्ज
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियां कमर कसती नजर आ रही है।भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी अपने जमीन को तलाशने के लिए छत्तीसगढ़ की धूल फांकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी कारण है कि एक के ही कुछ मैंने के अंतराल में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंजाब के मुख्यमंत्री का दौरा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो चुका है इसके साथ ही पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक एक बार फिर बिलासपुर पहुंचे हुए हैं।
उन्होने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं मैं जान फूंकने के साथ-साथ पार्टी की तैयारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की ट्रेनिंग सेशन के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग अलग तरीके से चार्ज करने का काम संदीप पाठक नहीं किया वही मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी को लेकर संदीप पाठक ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में संगठन चुनाव लड़ रहा है।पिछली बार की तरह इस बार सभी बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा होने वाला है इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार और पूर्व के सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी को लेकर आम आदमी पार्टी घर-घर तक पहुंचने का काम कर रही है।