आंख में मिर्च डालकर 60 हजार लूट.. मोटर साइकिल सवार दो लुटेरो ने दिया घटना को अंजाम..

बिलासपुर के कोटा के शिवतराई में फिनो-कियोस्क बैंक में आपरेटर का कार्य करने वाले विश्वजीत सिंह जगत जिसका की रोज की तरह कोटा के एसबीआई बैंक से रुपये लेकर आना-जाना लगा रहता था आज भी इसी प्रकार से कोटा के एसबीआई शाखा से रुपए निकालकर शिवतराई के लिए निकला पर विश्वजीत को ये नही पता चल पाया की कोई मोटरसाइकिल सवार उसका पीछा कर रहा है जैसे ही विश्वजीत दोपहर 12 बजे के आसपास डीएवी-मॉडल स्कूल गोबरीपाठ के पास पहुचा ही था, की पीछे से आ रहे अज्ञात मोटर-साइकिल सवारो ने विश्वजीत के मोटरसाइकिल का हैंडल घुमा दिया, इससे पहले की विश्वजीत कुछ समझ पाता मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने विश्वजीत के आंखों में मिर्च का पाउडर झोंककर विश्वजीत के बैग में रखे नगदी रकम 60,000 रुपए लूटकर गोबरीपाठ की तरफ फरार हो गए उक्त मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा नगदी रुपए के साथ पीड़ित का मोबाइल भी साथ ले गए, अपने साथ हुए लूटपाट की घटना के बाद हड़बड़ाए विश्वजीत ने पास ही में तालाब में जाकर अपने आंखों को पानी से धोने के बाद शिवतराई में फिनो-कियोस्क बैंक के संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद लूटपाट की घटना से हड़बड़ाए कियोस्क-संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पहुचकर पीड़ित विश्वजीत के साथ जाकर कोटा थाने में घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी होने के बाद कोटा पुलिस के द्वारा पीड़ित विश्वजीत की रिपोर्ट पर लूटपाट करने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ भा.द.वि.की धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच एवं पतासाजी में जुट गई है..

मोटर-साइकिल सवारों द्वारा इस प्रकार की लूटपाट की घटना का ये पहला मामला नही है, इससे पहले भी मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा अमाली में तालाब के पास बिल्लीबन्द आश्रम में रहने वाले एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से गिराने के बाद 30,000 नगदी रुपए की लूटपाट की गई थी, इसके बाद कोटा एसबीआई शाखा के एटीएम बूथ के पास से एक रिटायर फॉरेस्ट कर्मचारी से 40,000 रुपए की उठाईगिरी को मोटरसाइकिल सवारों ने ही अंजाम देकर फरार हो गए थे, फिलहाल लूटपाट करने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों का अब तक कुछ पता नही चल पाया है, लूटपाट का शिकार हुए विश्वजीत के मुताबिक लूटपाट करने वाले लुटेरे गोबरीपाठ की तरफ भाग खड़े हुए थे, कोटा-पुलिस के द्वारा गोबरीपाठ के चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल जानकारी जुटाई जा रही है..

Related Articles

Back to top button