बिलासपुर की तीसरी जीत के साथ पहुंचा सेमीफाइनल में……मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर ने अपना चौथा मैच महासमुंद के मध्य खेला और बिलासपुर में दूसरे दिन का खेल खेलते हुए सात विकेट खोकर 420 बना लिए थे। 3 अप्रैल को तीसरे दिन का खेल खेलते हुए 122.5 ओवर में 541 में बना कर पूरी टीम आउट हो गई ।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान मयंक यादव ने 83 रन और अतुल शर्मा ने 51 रनों का योगदान दिया ।महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु वर्मा ने चार विकेट आयुष द्विवेदी और शशांक चंद्राकर ने दो-दो विकेट प्राप्त किया ।इस तरह बिलासपुर ने महासमुंद से 285 रनों की बढ़त बना ली। इसके पश्चात महासमुंद ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 25 ओवर में मात्र 99 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओमकार देशमुख ने 25 और चंद्रकांत ने 21 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्नेहिल चड्ढा और शुभम यादव ने तीन-तीन विकेट और मयंक यादव मोहित, रावत ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।इस तरह बिलासपुर ने महासमुंद को एक पारी और 186 रनों से हराकर बोनस के साथ 7 अंक प्राप्त किए और सेमीफाइनल में जगह बनाई।बिलासपुर के 4 मैच में कुल 20 अंक हुए है औऱ ग्रुप बी में टॉप पर विराजमान है।मैच के निर्णायक पंकज नायडू और हरप्रीत सिंह है स्कोरर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर राजेश शुक्ला है। बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुएल और मोईन मिर्जा है इसके अलावा राजनांदगांव के ददिग्विजय स्टेडियम में बिलासपुर ब्लू अपना चौथा मैच भिलाई के मध्य खेल रही है।जिसमें भिलाई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक चार विकेट होकर 395 रन बना लिए थे ।और आज तीसरे दिन भिलाई ने 150.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 561 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।जिसमें साहिल रजत शरीफ ने 149 शुभम सिंह ने 100 रन और संजीत देसाई ने 61 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव को दो विकेट श्रेयम सुंदरम, उत्कृष्ट तिवारी, परिवेश धर और उपेंद्र कुमार यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।

बिलासपुर ब्लू और भिलाई

भिलाई ने बिलासपुर से पहली पारी में 404 रनों की बढ़त बना ली।इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 36 ओवर में चार विकेट खोकर कर 149 बना लिए हैं।बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र कुमार यादव ने 43 रन शाहबाज हुसैन ने 36 और जी श्रीकांत ने 31 रनों का योगदान दिया ।श्रेयम सुंदरम नाबाद 8 रन और रोहित नाबाद 7 रन पर खेल रहे हैं।भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन ध्रुव आनंद राव कुमार ईशान और शुभम सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किए हैं ।मैच के निर्णायक मनोज सिंह और आशुतोष यादव हैं स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और ऑब्जर्वर अजय तिवारी हैं।

Related Articles

Back to top button