105 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर आया राहुल

बिलासपुर–देश का सबसे लंबा और बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। बोरवेल में गिरे राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

राहुल ने मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस उसे लेकर अपोलो के लिए रवाना हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेस्क्यू टीम में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सेना और NDRF के जवानों को बधाई दी है।


जांजगीर जिले के पिहरीद में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन रात 11 बजे खत्म हो गई है। राहुल साहू बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकल आया है। राहुल के बाहर निकलते ही रेस्क्यू टीम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिकारी, कर्मचारी, एनडीआरएफ और सेना के जवान ऑपरेशन सफल होने पर बधाई देते रहे। पिरहिद में घटना स्थल पर मौजूद आसपास गांव के सैकड़ों लोग खुशी से झूम उठे। पिछले पांच दिनों से जिस राहुल को सकुशल बाहर निकलने के लिए जांजगीर जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, NDRF, सेना के जवानों और अपने मातहत अधिकारियों के साथ रातदिन डेट हुए थे वह पूरा हो चुका है। राहुल के बाहर निकलते ही सेना के जवानों ने उसे स्ट्रेचर पर लेकर बाहर निकले और सीधा एंबुलेंस में ले गए।

यहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्रारंभिक स्वस्थ परीक्षण करने के बाद सीधे अपोलो के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एंबुलेंस में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद थी और राहुल के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए थे। गौरतलब है कि जिले के पिहरिद गांव में 10 जून को 11 साल का राहुल एक खुले बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल में गिरने के बाद से ही पूरा प्रशासन उसे बचाने के लिए जुटे हुए थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन 103 घंटे से ज्यादा का वक्त तक चला। इस रेस्क्यू में एनडीआरएफ, सेना के जवानों के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक रखी थी। राहुल के सकुशल बाहर निकलने से सभी के चेहरे में खुशियां छलक आई। फिलहाल राहुल अपोलो में भर्ती है जहां उसका इलाज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button