
मुस्कुराहट के साथ राहुल की घर वापसी,बिलासपुर से लेकर राहुल के गांव तक स्वागत की तैयारी
बिलासपुर –104 घंटे बोरवेल में संघर्ष करने के बाद राहुल को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल एडमिट किया गया था।जहां देशभर की निगाहें राहुल की स्वास्थ्य को लेकर लगी हुई थी।

और करोड़ों दुआओं और प्रार्थना ओं के बाद राहुल अब पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जाने के लिए निकल चुका है दरअसल आज सुबह अपोलो अस्पताल से राहुल को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया है।

अपोलो के डॉक्टर लगातार इलाज के दौरान राहुल का मेडिकल बुलेटिन जारी कर रहे थे और राहुल की जीवटता उसके शरीर को ठीक कर रही थी।

राहुल के शरीर में मौजूद घाव पूरी तरह भर चुके हैं और उसके शरीर में फैला इन्फेक्शन भी ठीक हो चुका है जिसके बाद अब राहुल को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया है।




