रायपुर BIG ब्रेकिंग-ड्रग कंट्रोलर विभाग की बड़ी कार्रवाई,कोरोना की दवा बताकर हाड्रोक्लोरीन की गोलियां बेचने वालों पर कार्रवाई
रायपुर के तीन मेडिकल स्टोर के संचालकों पर ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कस्टमर बन कर मारी रेड।डॉक्टरी पर्ची के बिना मेडिकल वाले हैड्रोक्लोरीन की गोलियां कोरोना से बचाव की दवा बताकर बेच रहे थे।सीएमएचओ के निर्देश पर रायपुर के टाटीबंध के भावरे मेडिकल स्टोर,हीरापुर के ॐ मेडिकल स्टोर व गजेंद्र मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर पहुचे औषधि विभाग निरीक्षकों ने पकड़ी अनियमितता।सभी के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।