छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में धूम मचायेगा राज केशवानी का नया एल्बम ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’



छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के शुभ अवसर पर बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार,एवं संगीतकार राज केशवानी ने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक बेहतरीन गीत का निर्माण किया है जिसके बोल है ’छत्तीसगड़ियां सबले बढ़िया’ अभी तक छत्तीसगढ़ में सिर्फ बोला जाता था की ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जिसे छत्तीसगढ़ का एक विशेष तकिया कलाम कहा जा सकता है और इन्हीं शब्दों को ध्यान में रखते हुए यह गीत लिखा है ’छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया’ और इसे संगीत में सजाते हुए राज केशवानी ने अपनी मधुर आवाज दी है


ज्ञात होगी इसके पूर्व भी राज केशवानी ने काफी एल्बम किए हैं एवं राम मंदिर ,अयोध्या के निर्माण के समय में भी इन्होंने कई गीत गाये हैं सनातन धर्म के प्रचार हेतु यदा कदा गीत बनते ही रहते है इनके गीत संगीत से सजी हुई एक सुपर हिट सिंधी फिल्म भी है जिसके सारे गीत सुपरहिट है
इस गीत के निर्माता माधव दास भोजवानी  एवं निर्देशक राज केशवानी है इस गीत में संगीत संयोजन,रिकॉर्डिंग एवं मिक्सिंग नेल्सन मुदलियार ने की है,वीडियो छायांकन एवं संपादन सुनील वर्मा ने किया है 2 छायांकन विजय हिन्दवानी ने किया है दुर्ग की बेहतरीन अदाकारा वर्षा सारथी एवं उनकी ग्रुप डांसर स्वेता, रेणु, मिनी ज्योति एवं जयेश केशवानी द्वारा राज केशवानी के साथ अति मनभावक प्रस्तुति दी गई है बाउंसर टीम के रूप में गफ्फार मोहम्मद (जाहिद) सूरज सोनवानी शाहिद अली, एवं गौरव दुबे इस वीडियो में दिखाई देगे । प्रोडक्शन मैनेजमेंट जयेश केशवानी द्वारा किया गया । इस गीत को नया रायपुर एवं बिलासपुर के विशेष स्थानों पर फिल्माया गया है, इस गीत को दर्शकगण RK प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते है जो 4 नवम्बर को रिलीज होगा उसके अलावा श्रोताजनो के लिए यह गीत शोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म जियो,सावन एमेजॉन,स्पॉटीफाई, इंस्ट्राग्राम फेसबुक इत्यादि लगभग सभी चैनल पर उपलब्ध रहेगा राज केशवानी ने इस गीत को छत्तीसगढ़ वासियों को समर्पित करते हुए दीपावली एवं राज्योसव की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।

Related Articles

Back to top button