छत्तीसगढ़ में सीमेंट के बढ़ते दाम और कालाबाजारी को लेकर सांसद ने क्या कहा पढ़िए पूरी खबर
राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कालाबाजारी और बढ़ते दामों को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि देश में सीमेंट के प्रमुख उत्पादन की दृष्टि से पहले स्थान पर रहने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। यहां प्रतिमाह 25 से 30 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होता है।
इसकी खपत प्रदेश के साथ पूरे देश में है। देश का कुल 30 प्रतिशत सीमेंट उत्पादन यहाँ होता है उसके बावजूद सीमेंट की कालाबाजारी हो रही है आखिर इसके पीछे किसका हाथ है यह जांच का विषय है ।
आखिर इसके पीछे कौन जिम्मेदार है । इस पर जांच होनी चाहिए और आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सांसद ने लोकसभा में सीमेंट कालाबाजारी का मुद्दा उठाया था।।