छत्तीसगढ़ में 2021 से चल रही सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थी का बड़ा आरोप…..सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के आरोप…प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में 2021 से चल रही सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थी सोमवार को बिलासपुर में लाम बंद हुए,और प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास भी उनके साथ मौजूद रहे।अभ्यर्थियों ने कहा कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही है।जिससे योग्य अभ्यर्थियों को नुकसान सहना पड़ रहा है।

दरअसल 2021 में 975 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।जिसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और प्रारंभिक परीक्षा में 60 हज़ार अभ्यर्थी शामिल हुए। भर्ती प्रक्रिया चालू होने के बाद ही इस प्रक्रिया को लेकर विवाद के स्वर उठने लगे थे।

हाई कोर्ट में प्रक्रिया रोकने के लिए याचिका भी दर्ज की गई।जिस पर हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में हुई विसंगतियों को स्वीकारा, इसके बाद भी अब तक यह प्रक्रिया रुकी नहीं है,और इसके परिणाम जल्द ही आने वाले हैं। इसी बात को लेकर आज एसआई अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया को तत्काल रोकने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मीडिया से बातचीत की।

Related Articles

Back to top button