
स्वस्थ रहने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित योग के अभ्यास जरूरी है-रविंद्र सिंह ठाकुर
छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर आज गुरुवार को जिला- जांजगीर-चाम्पा प्रवास में थे। प्रवास में उनके साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग के बिलासपुर ज़िला प्रभारी अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, केशव गोरख एवं अनिल जांगड़े उपस्थित रहे। भ्रमण के प्रथम चरण में सर्किट हाउस में उनके द्वारा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं एवं जिला में संचालित योग गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में उनके द्वारा जिला योग समन्वयक एवं विकास खंड के योग संवाहको के साथ सर्किट हाउस के सभागार में सम्मेलन किया गया।
सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ठाकुर, सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र पांडे, प्रदेश सचिव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में अविनाश दुबे, जिला प्रभारी, त्रिलोक कुमार नागेश, प्रभारी बिलासपुर एवं टी.पी. भावे, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान रविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की स्वस्थ रहने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए नियमित योगाभ्यास आवश्यक है।
कोविड-19 से बचाव एवं संक्रमण से रोकथाम के लिए छोटी-छोटी योगिक क्रियाएं जैसे:- कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी हैं”* आज के संक्रमण काल में कोरोना वायरस से बचाओ के लिए योग संवाहकों, प्रशिक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। कोविड-19 में उनके द्वारा योगाभ्यास एवं समुदाय में जन जागरूकता का कार्य प्रशंसनीय है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए योगाभ्यास का वर्चुअल कार्यक्रम शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचना बनाना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इसके लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे:- दरी, योगा मेंट इत्यादि चिन्हाकित गांव तक पहुंचाये जावेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि पांडे द्वारा कहा गया कि योग का अर्थ होता है जोड़ना, जिला में योग कार्यक्रम में युवाओं का जोड़ा गया है जिसमे निश्चित रूप से जिला के दशा एवं दिशा में परिवर्तन दिख रहा है, यहां के लोग योग के माध्यम से स्वस्थ एवं मेहनतकश बनकर स्वस्थ जिला एवं गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को पूर्ण करने में महत्त्व भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में टी.पी. भावे, उपसंचालक, समाज कल्याण द्वारा स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि 21 जून 2021 सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में 1,28,822 प्रतिभागियों के द्वितीय सर्वाधिक पंजीयन करने पर जिला कार्यालय समाज कल्याण जिला जांजगीर-चांपा को सम्मानित किया गया है। जिला में संचालित योग गतिविधियों एवं संक्रमण काल में विकासखंड योग संवाहकों द्वारा किए गए कार्य एवं जागरूकता की जानकारी जिला के योग समन्वयक रामेश्वर सिंह क्षत्रिय एवं जिला के महिला समन्वयक मनीषा गोपाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन बोधिराम साहू शिक्षक एवं चमेली साहू जिला योग महामंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार चंद्र किरण सोनी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर सभी विकास खंडों के युवाओं एवं योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।