निजात अभियान–गांजा बेचने वाले दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे….सरकंडा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर– निजात अभियान के तहत् नशे के खिलाफ सरकण्डा पुलिस की लगातार कार्रवाई कर रही है।वही गुरुवार को सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने
वाले दो आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।सरकण्डा पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को
गिरफ्त में लेकर इनके पास से कुल 04 किलो
मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति चिल्हाटी से धान मंडी रोड होकर मोपका मेन रोड तरफ से मोटर सायकल में गांजा लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मोपका धान मंडी मेन रोड के पास मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्रवाई कर होण्डा साइन मोटर सायकल क CG 22 V 6940 में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजू सेन एवं भानू प्रताप विश्वकर्मा दोनो निवासी ग्राम लवन बलौदा बाजार का रहने वाले बताये जिनका विधिवत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 04 kg गाजा एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल किमती 60000/- रू. बरामद हुआ।जिसे विधिवत् जप्त कर 01- संजू सेन पुत्र हरेन्द्र सेन, उम्र 24 वर्ष,निवासी ग्राम लवन, थाना लवन, जिला बलौदा बाजार 02 – भानू प्रताप विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लवन थाना लवन जिला बलौदा बाजार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी जय प्रकाश गुप्ता, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. विनोद यादव, विवेक राय, संजीव जागडे, मिथलेश सोनी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button