टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग में पदस्थ अधिकारी की काली कमाई का केस हुआ रीओपन.. एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया केस रीओपन..
बिलासपुर के टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारी द्वारा कमाई गयी करोड़ो रूपये की काली कमाई का फिर से केश को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रीओपन कर दिया है.. शिकायतकर्ता अक्षत सिंह ने बिलासपुर टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग ( नगर तथा ग्राम निवेश ) में पदस्थ मानचित्रकार श्याम पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रूपये कमाने की शिकायत की थी शिकायकर्ता का आरोप है कि श्याम पटेल ,अतुल पटेल, रामकली पटेल सहित परिवार के नाम पर कमाई गयी काली कमाई से करोड़ो रूपये की अलग अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी बिक्री की गयी.. जिसके दस्तावेज भी उसने एसीबी को सौप दिए है.. श्याम पटेल अतुल और रामकली सहित रिस्तेदारो के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस से लेकर आईसीआई बैंक सहित अन्य बैंको में खाता जमा राशि है.. स्वयं, बेटा,पत्नी सहित रिश्तेदारों के नाम पर 20 से 22 जगह पर श्याम पटेल ने प्लाट खरीदी किया है। एसीबी में हुई 3 पेज की शिकायत में सभी जगह सभी बैंकों की जानकारी शिकायतकर्ता ने दिया है.. अब सवाल यह उठता है कि श्याम पटेल मानचित्रकार के पद पर होते हुए 10 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कैसे बना लिया और एसीबी ने पहले इस केश को खात्माख़ारजी के लिए भेज दिया था लेकिन शिकायकर्ता ने भृष्ट अधिकारी के काले कारनामो की और सूची सौपी है जिसके बाद अब दुबारा एसीबी केश को रीओपन कर मामले की जांच में जुट गयी है.. इस बारे एसीबी के अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की लेकिन जांच के बाद इस बारे में कुछ बोलने की बात कही है वही भृष्ट अधिकारी ने इस बारे में अपने बड़े अधिकारियों से बात करने की बात कही..