
पुलिस के हत्थे चढ़े उगाही बाज कथित पत्रकार
वेबपोर्टल में पत्रकारिता की आड में ब्लैकमेलिंग करने का एक सनसनी मामला सामने आया है जहाँ पर करोड़ो रूपये की वसूली करने वाले एक युवक और एक युवती को मुंगेली पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है और एक फरार बताया जा रहा है।
मुंगेली एसपी अरविंद कुजूर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुंगेली जिले में पदस्थ वनविभाग के रेंजर सी आर नेताम द्वारा सीटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमे आरोपियों द्वारा सी बी आई जांच का डर दिखाकर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रकम की उगाही करना कहा गया है।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 48/21, 384, 34 क के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियो वर्षा तिवारी 30 वर्ष एवं पोर्टल चलाने वाले परमवीर सिंह उम्र 30 को धरदबोचा गया। वही इस मामले का मास्टरमांइड सरताज इरानी अभी पुलिस की गिरफतार से बाहर है। मिली जानकारी के मई 2019 से रेंजर आरोपियों को 1 करोड़ों 40 लाख रुपये दे चुका था,, पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 7 लाख 50 हजार रुपये , 1 मोटरसाइकिल ,1 स्विफ्ट डिजायर कार, एक स्कूटी, एक सफारी,, बरामद किए गए हैं,, पुलिस की जाच अभी जारी है