मूलभूत सुविधा से वंचित हाउसिंग बोर्ड के निवासियों ने लिया फैसला…..लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
बिलासपुर –जिले में शहर से जुड़े सैदा ग्राम पंचायत के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।
दरअसल सोसाइटी में रहने वाले ढाई सौ परिवारों का आरोप है कि, पिछले कई सालों से मूलभूत विकास के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है।
बार-बार आवेदन देने और समिति के सामने हाथ फैलाने के बाद भी होने बिजली पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.. कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा बार-बार मिन्नते करने के बाद भी उनकी परेशानियों का समाधान नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के पास भी जब जाते हैं तब सरपंच ने उन्हें सोसायटी पंचायत के अधीन ना होने की बात कह कर वापस भेज दिया जिसके बाद अब हाउसिंग बोर्ड समिति के 190 से अधिक परिवारों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी प्रशासन को दी है।