बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मरवाही उपचुनाव समेत जोगी के नाम पर घिरे रहे
मरवाही उपचुनाव के बाद जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल आज कुछ समय के लिए बिलासपुर के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से चर्चा की मरवाही उपचुनाव के सवालों का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित होती नजर आ रही है वही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी अजीत का आंकड़ा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीत के आंकड़े से कमतर नहीं होगा।चुनाव में मतदान के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगी के चुनाव ना लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जोगी परिवार की राजनीति अब खत्म हो चुकी है जोगी की पार्टी से जुड़े चार विधायकों में से दो ने मरवाही चुनाव में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया था और कांग्रेस की जीत को नजदीक आते देख अब जोगी परिवार राजनीति की पृष्ठभूमि से गायब होता नजर आ रहा है।बिलासपुर के राजस्व विभाग में हो रहे भ्रष्टाचारों से जुड़े सवालों के जवाब में राजस्व मंत्री एक बार फिर बचते नजर आए।