सड़क हादसा……बुजुर्ग किसान की मौत.. साथी गंभीर रूप से घायल…. जांच में जुटी पुलिस…..

बिलासपुर– रतनपुर थाना क्षेत्र के ओछिनापारा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना रतनपुर में प्रार्थी रामनरेश राज, निवासी सांधीपारा ने बताया कि उनके पिता शिवकुमार और रिश्ते के दादाजी लोचन सिंह गोंड़ खेत में फसल काटने के लिए टीव्हीएस एक्सल CG 10 AV 7834 से ओछिनापारा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे ओवरब्रिज के नीचे, अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लोचन सिंह गोंड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजन और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने लोचन सिंह गोंड़ को मृत घोषित किया और शिवकुमार का इलाज जारी है।

पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS और 281-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button