
सड़क हादसा..….स्कूटी–बाइक की भीषण टक्कर में दो की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती….तेज रफ्तार ने ली दो जानें…..नाली में गिरी बाइक…. सड़क पर बिखरा खून…घटनास्थल पर चीख-पुकार…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मेंड्रा निवासी 78 वर्षीय गुलाबचंद शर्मा अपने गांव के ही 70 वर्षीय रघुवंश खैरवार को साथ लेकर सैदा स्थित धान खरीदी केंद्र आए थे। जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी लेने के बाद दोनों दोपहर करीब तीन बजे स्कूटी (क्रमांक CG 10 U 6170) से वापस गांव की ओर लौट रहे थे।
तभी सैदा स्थित स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे प्रमोद तोंडे (18 वर्ष) की बाइक (क्रमांक CG 10 BY 1472) अनियंत्रित होकर स्कूटी से जोरदार भिड़ गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सड़क किनारे की नाली में जा गिरी और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मौके पर ही दो की मौत…..
धक्का लगने के साथ ही स्कूटी सवार बुजुर्ग गुलाबचंद शर्मा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर बाइक चला रहे युवक प्रमोद तोंडे की भी सिर पर गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
स्कूटी पर पीछे बैठे रघुवंश खैरवार और बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह हादसा फिर एक बार साबित करता है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदियों को जन्म दे सकती है।



