रोटरी क्लब ऑफ क्राउन बिलासपुर का मिनी मैराथन का हुआ आयोजन, चाइल्ड एजुकेशन के लिए फंड एकत्रित करने की कवायद में जुटे
बिलासपुर-बिलासपुर की रोटरी क्लब ऑफ क्राउन द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता रहा है।अपने सामाजिक दायित्वों के परिपूर्णता के लिए रोटरी क्लब आफ क्रॉउन की मेंबर हमेशा तत्पर नजर आती है।इसी का कारण है कि क्राउन की स्थापना के थोड़े समय के बाद ही इन्हें इतनी प्रसिद्धि मिल गई है।रोटरी क्लब ऑफ क्राउन बिलासपुर के द्वारा आज चाइल्ड एजुकेशन में मदद करने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा डांस से कराए गए जिसके बाद नगर विधायक शैलेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया।मैराथन की शुरुआत सीएमडी कॉलेज के ग्राउंड से हुई जो शहर के पुलिस ग्राउंड जाकर वापस सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में पहुंची इसमें शहर भर से 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया मैराथन के बाद 6 ग्रुप से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के विजेताओं को बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप सीएमडी कॉलेज के चेयर पर्सन संजय दुबे प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई,रोटरी क्लब के डीजी एसपी चतुर्वेदी,रोटरी क्लब के सिटी कोआर्डिनेटर चंचल सलूजा ने पुरस्कार का वितरण किया। रोटरी क्लब ऑफ ग्राउंड के इस आयोजन में हमर बिलासपुर, एस फन, बिलासपुर सराफा एसोसिएशन, एन आर बिल्डर, पिंड बलुची, स्काई ग्रीन, एस एम सी मसाला, महामाया इंडस्ट्री, जे के ग्रुप, आहूजा मोबाइल, खाना खजाना, ए एस इंफ्रास्ट्रक्चर, ओजस, रिचर्ड डान्स, हरे माधव ग्राफ़िक, कृष्णा हॉस्पिटल का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में चेयरपर्सन पायल लाठ, को-चेयरपर्सन विनती अग्रवाल व नीरू बिष्ट, प्रेसिडेंट पिंकी अग्रवाल सेक्रेटरी एकता विरवानी, श्रद्धा खांडुजा, भारती मोदी, मोनिका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, दिव्या कांट्रेक्टर, सुधा शर्मा, दीपा अग्रवाल, सुचिता, अमृति अग्रवाल, संजना केजरीवाल, प्रिया शर्मा, अंकिता सन्नड़ मौजूूूद रहीं।