रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ को मिली नई जिम्मेदारी, रोटरी मेम्बरशिप कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ बनीं पायल
बिलासपुर-रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर पायल को क्लब की एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल पायल के काम को देखते हुए रोटरी क्लब के डीजी शशांक रस्तोगी और मेम्बरशिप के चैयरमैन निखिलेश त्रिवेदी द्वारा उन्हें रोटरी क्लब मेंबर शिप कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वैसे तो रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होता है लेकिन रोटरी क्लब में नए सदस्यों को जोड़ने और क्लब की गतिविधियों को बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए रोटरी मेंबरशिप कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी पायल को दी गई है।असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ लगातार समाज में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सामाजिक कार्यों में आगे रहती है इसके अलावा पायल रोटरी क्लब क्राउन की फाउंडर भी है और इससे पहले वर्ष 2019-2020 में रोटरी क्लब क्वीन्स की जिम्मेदारी की भी बखूबी निर्वहन किया था जिसके बाद उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी अब रोटरी क्लब में दी जा रही है।