शहीद अधिकारी कर्मचारी के बलिदान को पुलिस स्मृति दिवस 2024 के रूप में याद किया गया….….युवा और स्कूल के बच्चों ने चित्रकला रंगोली वाद-विवाद निबंध के माध्यम से दी श्रद्धांजलि…. पुलिस बैंड ने अपनी धुन से शहीदों को नमन किया…..
बिलासपुर–पुलिस मुख्यालय के निर्देश में देश के लिये शाहिद अधिकारी कर्मचारी की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में आयोजन किया जा रहा। जिस हेतु पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह आईपीएस के निर्देशन में ज़िला बिलासपुर में 21 अक्टूबर शहीद दिवस (पुलिस झंडा दिवस) से 31 अक्टूबर (राष्ट्रीय एकता दिवस) तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में ड्रीमलैंड स्कूल नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर के प्राचार्या मैडम निवेदिता सरकार के सहयोग से स्कूल में पेंटिंग रंगोली का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में युवा और बच्चे ने रंगोली का प्रदर्शन कर अपनी कला के मध्यम से देश कि लिये शाहिद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिये। पुलिस विभाग में उपलब्ध आर्म्स एम्युनेशन का प्रदर्शनी में अस्त्र शस्त्र की जानकारी दिया गया, साथ साथ निबंध, वाद- विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे और शहीदों चित्र को नमन कर भविष्य में पुलिस विभाग के विभिन्न पदों में भर्ती होकर देश, राज्य और समाज की रक्षा करने की अपनी मंशा व्यक्त किए।
सिविल लाइन थाना के सामने शाहिद पुलिस अधीक्षक श्री विनोद चौबे जी के मूर्ति के माल्यार्पण कर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस अपने परिवार सहित ज़िला के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिये, साथ साथ पुलिस बैंड के द्वारा बैंड की धुन से अपनी श्रद्धांजलि अर्पण किए शहर के नागरिक गण युवा और बच्चे भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कैंडल जलाकर अपनी भाव व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह आईपीएस के अतिरिक्त पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आईपीएस प्रशिक्षु अक्षय सुभद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह, डीएसपी लाइन मंजुलता, डीएसपी लाइन शिव चरण परिहार, डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी प्रदीप आर्या और ज़िला पुलिस बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिये।