एसडीएम ने किया होटल को सील,होटल का लाइसेंस निरस्त
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा – दूध बेचने की आड़ में होटल का संचालन,
होटल का संचालन कर रहे होटल संचालक पर गिरी गाज।
होटल का लाइसेंस निरस्त कर होटल को किया गया सील।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक में स्थित गिरजा होटल का मामला।
जांजगीर तहसीलदार SDM और एसडीओपी कि संयुक्त टीम की कार्यवाही !