
सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की संभाग व जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित
बिलासपुर–रविवार को सोशल मीडिया व आईटी सेल की संभाग व जिला स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय कर्बला बिलासपुर में रखी गई।
जिसमें जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जिले के महामंत्री मोहित जयसवाल, घनश्याम कौशिक व सोशल मीडिया व आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर, प्रदेश के संयोजक सोमेश पांडे ,प्रदेश सहसंयोजक मितुल कोठारी, संभाग प्रभारी राकेश चंद्राकर, अभिमन्यु राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह , रवींद्र सिंह , जिला संयोजक सोशल मीडिया सी॰ए॰अंकित गुप्ता ,कार्यक्रम का संचालन जिला आईटी सेल संयोजक आशीष पटेल ने किया,संभाग के सभी जिला संयोजक सह संयोजको की उपस्थित में हुआ।
मुकेश भारत,केतन वर्मा,पवन पाठक,अंकुर सिंह ठाकुर,सूरज साहू,संगम कुर्रे,राकेश पांडे ,पवन सिंह,चंद्रभान बंजारे,दुर्गेश देवांगन एवं सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में सम्पन्न हुवा।इसमें ११ तारीक को होने वाले प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली पर चर्चा हुई और आगे चुनाव को देखते हुए कार्य प्रणाली तैयार की गई।