भूमाफियाओं का साम्राज्य बना सकरी, मेण्ड्रा और घुरू अमेरी,राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग का बना गढ़

दिलीप अग्रवाल

बिलासपुर जिले में भूमाफियों का आतंक चरम पर है। शहर के आस पास की क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग जोरो पर किया जा रहा है राजस्व अधिकारियों की शह पर खुलेआम अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है। निगम क्षेत्र में आने के बाद भी शहर से लगा हुआ सकरी, मेण्ड्रा और घुरू अमेरी क्षेत्र अवैध प्लाटिंग का केंद्र बना हुआ है। सैकड़ो एकड़ में अवैध प्लाटिंग का खेल बदस्तुर जारी है। भूमाफियाओं का रौब और रसूख इतना है कि अब सरकारी जमीन को भी नही छोड़ रहे है। पटवारी, तहसीलदार और एसडीएम की मिलीभगत से भूमाफियां अवैध प्लाटिंग सैकड़ो एकड़ में खुलेआम कर रहे है। सूत्रों की माने तो भूमाफियां अवैध प्लाटिंग करने के पहले ही राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर ही काम करते है यही कारण है तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक कोई कार्यवाही नही करते है। अगर किसी ने तहसीलदार, एसडीएम से शिकायत किया तो नोटिस जारी कर खानापूर्ति किया जाता है। अवैध प्लाटिंग की खेल में राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत जगजाहिर है उसके बाद भी उच्च अधिकारियों का यू आंखे बंद कर लेना समझ के परे है । भूमाफियाओं, बिल्डरों के साथ साथ खुद राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी मिली भगत कर मालामाल हो रहे है। ऐसा ही चलता रहा तो ओ दिन दूर नही है कि सरकारी जमीन का नामोनिशान जल्द ही खत्म हो जाएगा इसका जिम्मेदार और कोई नही सिर्फ व सिर्फ राजस्व विभाग होगा ?,,,

Related Articles

Back to top button