समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

रायगढ..:- समाज सेवा के क्षेत्र में नित नयी उड़ान भरने तथा अपनी अलग, अनोखी पहचान बनाने वाली अग्रशील सामाजिक संस्था *समग्र ब्राह्मण परिषद् ने एक बार पुनः समाज सेवा की दिशा में अपना योगदान दिया ।
संस्था के द्वारा मकर संक्रांति पर्व का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में संगठन की मातृशक्ति बहनों ने रायगढ़ स्थित बालगृहों में जाकर पर्व मनाया । संगठन की संस्थापक सदस्या सुश्री भाग्यश्री शर्मा के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति की बहनों ने इस बार यह पर्व पहाड़ मंदिर क्षेत्र के पास स्थित *नीलांचल बालगृह* में बच्चों के साथ मनाना तय करके जब मातृशक्ति बालगृह पहुँची तो बच्चों ने संस्कारी भाव के साथ सभी को सादर अभिवादन किया । मातृशक्ति के बैठने की व्यवस्था की । बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए जब वे मातृशक्ति बहनों खो अपने बीच पाकर ।
बच्चों का प्रफुल्लित मन देखकर मातृशक्ति बहनें भी ममता के भावातिरेक होकर स्नेहसिक्त हो गयीं । उन्होने अपने साथ लेकर गए लड्डू, मिठाई और वस्त्र का जब बच्चों को वितरण किया तो सभी बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर और होठों पर मुस्कान तैर गई । बच्चों के खिले चेहरे देखकर मातृशक्ति बहनें भी अपने वात्सल्य प्रेम को रोक नहीं पायीं और बालगृह के प्रांगण में पर्व की रौनक हर्षोल्लास और उमंग के साथ तरंगित हो गई । बच्चों के साथ पर्व की ख़ुशियाँ व उल्लास बाँटकर मातृशक्ति भाव विभोर हो गई । पुनः वहाँ आने की बात कहकर मातृशक्ति ने नीलांचल बालगृह के बच्चों से विदा लेकर वे सब *उम्मीद बालगृह* पहुँचीं । जहाँ दिव्यांग बच्चों ने भी प्रसन्न मुद्रा में उनके आने का सत्कार किया । यहाँ भी मातृशक्ति बहनों का मातृत्व हृदय ममता व वात्सल्य भाव से भर उठा । उन्होंने बच्चों के बीच लड्डू, वस्त्र और पतंग का वितरण किया । बच्चे पतंग देखकर ख़ुशी से झूम उठे और उसे उड़ाने लगे । बच्चों की ख़ुशी देखकर मातृशक्ति भी ख़ुद को रोक नहीं पायी और वे भी उन दिव्यांग बच्चों के हर्षोल्लास में शामिल हो गई । सभी ने जमकर पतंगबाज़ी की । बालमन की ख़ुशियाँ एवम् सरल, निश्छल, संस्कारी व्यवहार ने सबका मन मोह लिया ।
दोनों बालगृहों में बच्चों के साथ त्योहार मनाकर आल्हादित मन से मातृशक्ति लौट आई किंतु बालमन की रौनक और प्रसन्नता की छाप उन सबके हृदय में गहराई तक अंकित हो गई । समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति ने विचार किया है कि, जब भी अवसर मिले, वो इन बालगृहों में आकर कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत करेंगी तथा जो भी हो यथासंभव इन बच्चों की सहायता भी करेंगी ।
मकर संक्रांति का यह पर्व बालगृहों के बच्चों के साथ-साथ समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् के लिए भी अनूठा व उ्मंग से भरपूर आनंददायक रहा । वइस पुनीत कार्य में
ज़िला अध्यक्ष श्रीमती आंचल शुक्ला, ज़िला सचिव श्रीमती राखी त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा व ज़िला संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती अंतिमा उपाध्याय के साथ ही संरक्षक के रूप में श्री मनीष शुक्ला जी का सहयोग सराहनीय रहा ।
मकर संक्रांति के इस पावन पर्व के सफ़ल आयोजन हेतु सभी संगठन सदस्यों को साधुवाद । तथा आगे भी संगठन के कार्यों को सफ़लतापूर्वक संचालन करेंगे ऐसी शुभाकांक्षाओं सहित हम सबका आभार प्रकट करते हैं ।

Related Articles

Back to top button