
स्मारिका विमोचन हेतु बिलासपुर आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत….
बिलासपुर–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को शहर में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सिम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मारिका का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन समिति के मुताबिक, कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:15 बजे सांगीतिक प्रस्तुति और दीप प्रज्वलन से होगा। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों का परिचय और स्वागत किया जाएगा। शाम 6:52 बजे स्मारिका का औपचारिक विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया जाएगा।
स्मारिका विमोचन के बाद मोहन भागवत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनका उद्बोधन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। अंत में आभार प्रदर्शन और राष्ट्रगान के साथ यह आयोजन संपन्न होगा।
इस अवसर पर विभिन्न प्रबुद्धजन, अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति ने कहा कि सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।