घुमाने के बहाने की गई छेड़छाड़, सरकंडा पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा आरोपी…

बिलासपुर– सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़िता के साथ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक छात्रा है जिसकी पहचान आरोपी तारन निर्मलकर पिता – बिसरू निर्मलकर, उम्र – 31 वर्ष, निवासी – भैरव नगर, कालिका नगर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर से हुई थी। आरोपी कभी-कभी पीड़िता से फोन पर बातचीत करता था।

दिनांक 12 मई 2025 को आरोपी ने पीड़िता को घुमाने के बहाने बाहर बुलाया और इस दौरान उससे अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना के कुछ दिन बाद, 18 मई 2025 को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और वहां भी मारपीट, गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर सरकंडा थाने में प्रकरण क्रमांक 726/2025 अंतर्गत धारा 296, 115(2), 351(2), 75(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी तारन निर्मलकर को 19 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button